एएसआर कप के तीसरे क्वार्टर फाइनल में अररिया ने भागलपुर को छह विकेट से किया पराजित

रिपोर्ट: राहुल पराशर|अररिया

फारबिसगंज के होनहार क्रिकेटर अमन सिंह राजपूत की स्मृति में हरेक साल खेले जाने वाला एएसआर के क्वार्टर फाइनल मैच में अररिया ने भागलपुर को छह विकेट से पराजित किया। क्वार्टर फाइनल मैच अररिया संकेत इलेवन और भागलपुर राजपूताना के बीच खेला गया। जिसमे पहले खेलते हुए भागलपुर राजपूताना की टीम ने 20 ओवर में अपने आठ विकेट खोकर 202 रन बनाए। भागलपुर की ओर से सोनू उर्फ संतोष ने 26 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। जबकि कुमार गौरव राज में 16 गेंदों पर 35 रन का योगदान टीम को दिया। अररिया की ओर से रवि झा, ओसामा और पंकज यादव को दो दो विकेट प्राप्त हुए। लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी अररिया की टीम ने लक्ष्य का पीछा 14.3 ओवर में ही अपने चार विकेट खोते हुए 207 रन बनाए। अररिया की ओर से कलीम ने यादगार पारी खेली। उन्होंने 49 गेंद पर 16 छक्के और 2 चौके की मदद से 109 रन की पारी खेली। कलीम को भरत यादव के गेंद पर बिहारी लाल ने कैच लपक कर आउट किया। वहीं अररिया के रवि झा ने भी 29 गेंद पर 1 चौका और 7 छक्के की मदद से 56 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड कलीम को दिया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]