रिपोर्ट- जावेद खान
रामगढ. झारखंड के रामगढ़ जिले के बासल थाना क्षेत्र में 6 अगस्त को चर्चित रेस्टोरेंट संचालक रोशन कुमार हत्याकांड का रामगढ पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा है. रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि घटना के उद्वेदन के लिए पतरातू एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था. पकड़े गए अपराधियों के पास से एक 7.65 एमएम का देसी पिस्टल, एक 9 एमएम बोर की देसी पिस्टल, 8 जिंदा गोली बरामद की गई है.
पकड़े गए अपराधियों में शुभम पांडेय, ओम प्रकाश पांडे और प्रेम पांडे पतरातू स्टेशन रोड के निवासी हैं. पकड़े गए अपराधियो का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है. रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि रामगढ जेल में बंद अपराधी भारत पांडे के इशारे पर इस हत्याकांड को अपराधियों ने अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि जमीनी विवाद ,वर्चस्व तथा पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. एसपी ने बताया कि कहीं ना कहीं इस घटना में श्रीवास्तव गिरोह का भी इनडायरेक्टली हाथ होने की बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस सीसीटीवी में कैद मुख्य शूटर गमछाधारी अपराधी और अन्य को अभी तक नहीं पकड़ पाई है.
पुलिस इन सभी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. फिलहाल रोशन हत्याकांड में तीन अपराधियों के हथियार के साथ पकड़ लिए जाने के बाद रामगढ़ पुलिस ने राहत की सांस ली है. हत्याकांड का पूरा मामला होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था, जिसमें एक बाइक सवार अपराधी वहां पर रोशन साहब पर गोलियां बरसाते देखे गए थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इस कांड का उद्भेदन किया है. रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि हीरो शहंशाह भी किसी मामले में पूर्व में जेल जा चुका था. हालांकि उन्होंने उसके किसी अपराधी गिरोह के साथ संलिप्त होने से इनकार किया है.
.
Tags: Crime News, Jharkhand news, Ramgarh news
FIRST PUBLISHED : August 12, 2023, 18:43 IST