रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल
निर्मली प्रखंड क्षेत्र के जरौली में तिलयुगा नदी के किनारे मिट्टी खोदने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि मिट्टी के नीचे दब जाने से दो की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि घरेलू कार्य के लिए कुछ महिलाएं मिट्टी खोद रही थी, तभी यह हादसा हुआ है। मिट्टी की खुदाई करने के दौरान धसना गिरने से एक बच्ची और एक महिला मिट्टी के नीचे दब गई, जिसमें एक बच्ची और एक महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है।
बताया जा रहा है कि मृतकों में 13 वर्षीया प्रीति कुमारी और 35 वर्षीया अमृता देवी शामिल है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा घटना के बाद मिट्टी के नीचे दबी बच्ची और महिला को अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली लाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनो को मृत घोषित कर दिया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। दोनो शवों को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है और मामले की जांच में जुट गई है।