सुपौल: आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को पोषण ट्रैकर और गूगल रीड एलोंग ऐप का दिया गया प्रशिक्षण

न्यूज डेस्क सुपौल:

जिले के राघोपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन में सोमवार को प्रखंड क्षेत्र में संचालित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को पोषण ट्रैकर और गूगल रीड एलोंग ऐप का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम के तहत सेविकाओं को पोषण ट्रैकर का उपयोग और गूगल रीड एलोंग ऐप के माध्यम से बच्चों को अक्षर ज्ञान सिखाने के तरीके सिखाए गए।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन जिला कार्यालय से प्रतिनियुक्त प्रशिक्षक पीरामल फाउंडेशन से विजय कुमार और चंदन कुमार ने दो पाली में प्रशिक्षण दिया। प्रत्येक पाली में 50 सेविकाओं को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान सेविकाओं के मोबाइल में ऐप इंस्टॉल कर उसका उपयोग भी सिखाया गया।

इस दौरान सीडीपीओ रजनी गुप्ता ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा। इसमें सेविकाओं को पोषण ट्रैकर की जानकारी के साथ-साथ बच्चों को सरल तरीके से अक्षर ज्ञान सिखाने की विधि पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षकों द्वारा सभी सेविकाओं को विस्तार से हर आवश्यक जानकारी प्रदान की जाएगी।

इस मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राघोपुर, रजनी गुप्ता के साथ महिला पर्यवेक्षिका नूतन कुमारी, नीलम कुमारी, रंजु कुमारी, अंजू कुमारी, ललिता कुमारी, प्रभा कुमारी, बीसी पूजा भारती सहित अन्य सेविकाएं भी उपस्थित थीं। सभी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई और नई जानकारियों को आत्मसात किया।

Leave a Comment