सुपौल: बीमार बच्ची को लेकर इलाज के लिए सुपौल पहुंची महिला की ट्रेन से कटकर हुई मौत, बच्ची सुरक्षित

रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल

सुपौल रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर उतरी रेलवे ढाला के समीप आज दर्दनाक घटना घटी है। जिसमे अपने बीमार बच्ची को लेकर उसका इलाज कराने सुपौल सदर बाजार पहुंची महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। घटना में बच्ची सुरक्षित है । घटना के बाद स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

बताया जा रहा है कि राघोपुर थाना क्षेत्र के सतकोदरिया की रहने वाली एक महिला जिसका नाम जुमनी खातून था। आज जुमनी खातून अपनी दो साल की बीमार बच्ची को लेकर इलाज कराने हेतु सुपौल सदर बाजार आई थी। बताया गया कि पटरी पार करने के दौरान सुपौल रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर माल गोदाम के पास वो मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिसमें ट्रेन से कटकर 25 वर्षीय जुमनी खातून की मौत हो गई। गनीमत थी कि उसके साथ मौजूद दो वर्षीय बच्ची को कुछ भी नही हुआ।

घटना के बाद मौके पर पहुंची सदर पुलिस दो वर्षीय बच्ची को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी। इस बीच रेल पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम में भेज आगे की कार्यवाही की जा रही है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]