सुपौल LKA +2 उच्च विद्यालय वीरपुर के प्रधान शिक्षक के सेवानिवृति पर विदाई समारोह आयोजित

रिपोर्ट: नंदकिशोर प्रसाद|वीरपुर

वीरपुर वार्ड नंबर 5 स्थित एलकेए +2 उच्च विद्यालय में विद्यालय के अध्यापक तथा छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर स्थित स्मार्ट क्लास में एक विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सत्यनारायण मंडल को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, शॉल, पुष्प माला व अंग वस्त्र भेंट कर विदाई दिया।
उक्त मौके पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक लगनदेव प्रसाद सिंह, पूर्व शिक्षक गजेंद्र नारायण सिंह, संतोष मिश्र तथा शिव शंकर मंडल, शत्रुघ्न प्रसाद यादव, सुरेश सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ तपेश्वर प्रसाद यादव, राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय वीरपुर के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सूर्य नारायण मंडल, बतहबा मध्य विद्यालय के सेवानिवृत प्रधानाध्यापक तेज नारायण पौद्दार, केएस कॉलेज के प्रो अशोक कुमार, धीरेंद्र देव, माधव सिंह के अलावा मिथिलेश मरवैता, सतीश सिंह, विकास चंद्र विभाष आदि उपस्थित थे।
विदाई सह सम्मान समारोह में उपस्थित सभी प्रधानाध्यापक व अध्यापकों ने सेवानिवृत प्रधानाध्यापक सत्य नारायण मंडल के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि श्री मंडल के सेवा काल में एलकेए प्लस टू उच्च विद्यालय ने जो मुकाम हासिल किया, वह सराहनीय है। वहीं पूर्व प्रधानाध्यापक लगन देव प्रसाद सिंह ने सेवानिवृत्त प्रधान शिक्षक सत्यनारायण मंडल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि श्री मंडल ने इस विद्यालय में अपनी अमिट छाप छोड़ी है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता।उपस्थित सभी प्रधानाध्यापक व अध्यापक ने सेवानिवृत हो रहे श्री मंडल के उत्तम स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना की।

वहीं अपने विदाई के दौरान श्री मंडल ने नम आंखों से कहा कि इस विद्यालय के सभी शिक्षकों ने मेरा हर समय साथ दिया तथा कठिन परिस्थिति में भी सभी शिक्षक मेरे साथ खड़े रहे। मैं इस विद्यालय में बिताए हर एक क्षण को आजीवन याद रखूंगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]