रिपोर्ट: राहुल पराशर|अररिया
अररिया आरएस थाना अतर्गत आरएस से गिदरिया जाने बाला रास्ते में शनिवार को दिनदहाड़े एक कारोबारी से बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। कारोबारी अपने स्टाफ को पेमेंट करने के लिए गिदरिया जा रहे थे, उसी क्रम में रस्ते में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। वारदात के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। घटना से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
जानकारी देते हुए व्यवसायी मनोज भगत ने बताया कि बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। व्यवसायी अपने स्टाफ को पेमैंट करने जा रहे थे। इसी दौरान अररिया आरएस से गिदरिया रेलवे गुमटी जाने वाले रास्ते में एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने लूटकांड की घटना को अंजाम दिया। घटित घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी के भाई मनोज भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि रोज के तरह उसका भाई अपने श्रीराम प्लाई फैक्ट्री की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक चाय फैक्ट्री के समीप पूर्व से घात लगाये अपाची बाइक पर आये तीन बदमाशों ने उनके भाई को हथियार का भय दिखाकर रुपया भरा बैग लूट लिया गया। इसके बाद अज्ञात बदमाशों द्वारा पीड़ित भाई के बाइक का डिक्की खुलवाकर चेक किया गया। डिक्की में कुछ नहीं मिलने पर हथियार दिखाकर चुपचाप घर की ओर निकल जाने की धमकी दी।
घटना को अंजाम देने के बाद गिदरिया रेलवे गुमटी की ओर बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले। जहां से अपराधी रानीगंज या अररिया कोर्ट के रास्ता में भागने मे सफल रहा।
वहीं मामले को लेकर एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि तकरीबन 2.60 लाख रुपये की लूट की घटना को अज्ञात बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया है।अनुसंधान में पुलिस जुटी हुई है। जल्द ही लूट मामले का उद्भेदन किया जायेगा।वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लिया जा रहा है। घटना के कुछ सीसीटीवी फुटेज पुलिस को हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर बदमाशों को शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।