रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल
जिले के पिपरा प्रखंड के अमहा स्थित बुलंदी स्थान में श्री राम जानकी विवाहोत्सव को लेकर आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई। गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में 1251 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया। जो शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए बुलंदी स्थान पर संपन्न हुआ।
बताया गया कि बाबा बुलंदी स्थान परिसर में आयोजित श्री राम महायज्ञ और राम जानकी विवाहोत्सव को लेकर भव्य तैयारी की गई है। आज कलश स्थापना के साथ ही श्री मद भागवत ज्ञान यज्ञ का प्रारंभ किया जाएगा 6 दिसंबर को राम जानकी विवाहोत्सव के साथ ही 30 दिवसीय मेले का भी आयोजन किया गया है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है।
इस दौरान संरक्षक श्री गिरधारी मुखिया, अध्यक्ष पंकज कुमार, उपाध्यक्ष ठाकुर पारसमणि, देवेंद्र साह एवं कमलेश पांडे, कोषाध्यक्ष राजेश रमन, सचिव मिथिलेश पोद्दार, उपसचिव प्रीतम कुमार एवं सुमनेस्वर, मीडिया प्रभारी शिवम साह, आर्यन कारक एवं विशाल,पूजा स्थल प्रभारी बिनोद शर्मा, घोलटू शर्मा, शम्भू मंडल, सुशांत कुमार, दीपक नायक, मेला प्रभारी शक्ति मंडल, मुन्ना मंडल, बेचू पासवान, राजदेव मंडल, विकास कुमार, मेला निगरानी समिति छोटेलाल दास, रामचंद्र पासवान, रामबहादुर कामत, उमाशंकर कामत, शंकर मंडल, बेचन कामत, इंद्रमोहन कामत, दीपनारायण पोद्दार, प्रह्लाद मंडल, शिवशंकर चौधरी, सतीश साह, राजेश मंडल, अरुण राम, सुमन वर्मा, पंकज यादव, बंकर मंडल, अंगद शर्मा, मेला सुरक्षा समिति रामविलास पासवान, जीवछ पासवान, सुभाष कुमार, दीपक कुमार, रूदल राम, मोहन शर्मा, उत्कर्ष साह, घनश्याम, आशुतोष, डोमा पासवान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।