सुपौल: खेत में मोटर से करंट लगने से किसान की मौत, परिवार में मातम

न्यूज डेस्क सुपौल:

शुक्रवार सुबह सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर सायत वार्ड नंबर 2 में एक किसान की खेत में मोटर से पानी पाटने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान संतोष खिरहरी के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब वह खेत में पानी पटाने के लिए मोटर का इस्तेमाल कर रहे थे। अचानक मोटर में करंट फैल गया, जिससे संतोष खिरहरी इसकी चपेट में आ गए।

घटना का विवरण

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह लगभग सात बजे संतोष खिरहरी अपने खेत में मोटर से पानी पटाने के काम में लगे थे। इसी दौरान मोटर से करंट फैल गया। करंट लगने से वह मौके पर ही बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। पास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों ने यह देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिजली विभाग को फोन कर बिजली आपूर्ति बंद कराई और संतोष को उठाकर राघोपुर रेफरल अस्पताल ले गए।

हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद संतोष को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर राघोपुर थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

परिवार में शोक का माहौल

संतोष खिरहरी की मौत की खबर से उनके परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता ब्रह्मदेव खिरहरी ने बताया कि संतोष रोज की तरह सुबह खेत पर काम करने गए थे। कुछ समय बाद सूचना मिली कि उन्हें करंट लग गया है। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।

संतोष अपने पीछे पत्नी सिंधु कुमारी, सात वर्षीय पुत्री नयना कुमारी और तीन वर्षीय पुत्र उज्जवल कुमार को छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के अन्य सदस्य भी गहरे शोक में हैं।

घटना की सूचना मिलने के बाद राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]