सुपौल: छापेमारी करने पहुंची खनन विभाग की टीम पर हमला

रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल

सुपौल में छापेमारी करने पहुंची खनन विभाग की टीम पर हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खनन माफियाओं ने खनन विभाग की टीम के चंगुल से जब्त किए गए ट्रैक्टर भी जबरन छुड़ा लिया है। जिसके बाद खनन विभाग के अधिकारी थाना पहुंच इसकी लिखित शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज करने में जुट गई है।

यह मामला जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के डहरिया घीवहा में सुरसर नदी के पास की है। खनन निरीक्षक शाहवाज आलम ने बताया कि गुप्त सूचना पर खनन विभाग की टीम द्वारा सुरसर नदी के समीप छापेमारी की गई। जहां अवैध रूप से बालू खनन में संलिप्त दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया। जिसके बाद खनन विभाग द्वारा जब्त किये गए ट्रैक्टर को थाना लाया जा रहा था। खनन निरीक्षक शहवाज आलम ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर को लाने के दौरान रास्ते मे कुछ लोगों ने रास्ता रोककर इसका विरोध किया और खनन विभाग से धक्का मुक्की करने लगा। आरोप है कि खनन माफियाओं ने इस बीच मौका पाकर जब्त किए गए एक ट्रैक्टर को छुड़ा कर भाग निकले।

खनन विभाग के टीम का आरोप है कि इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बदतमीजी भी की और मोबाइल भी छिनने का कोशिश किया। जिसके बाद जब्त किये गए एक टैक्टर को खनन विभाग द्वारा थाना लाया गया है। मौके पर मौजूद खनन विभाग के निरीक्षक ने कहा कि दोनो ट्रैक्टर के वाहन मालिक चालक और अज्ञात के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत कर मामला दर्ज करवाया जा रहा है।

इधर खनन विभाग द्वारा किये गए इस करवाई से अवैध खनन में संलिप्त खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

Leave a Comment