सुपौल: राघोपुर में एनएच 27 पर गिट्टी लदी ट्रक में लगी आग, धू-धू कर जला ट्रक, चालक झुलसा; अफरा-तफरी का माहौल, यातायात प्रभावित

न्यूज डेस्क सुपौल:

जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत अंतर्गत धर्मपट्टी गांव के समीप सोमवार को NH 27 पर एक गिट्टी से लदी ट्रक में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते उसने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में ट्रक चालक भी झुलस गया, जिसे स्थानीय प्रशासन की मदद से तत्काल रेफरल अस्पताल, राघोपुर में भर्ती कराया गया। जहां इलाजरत है।

घटना के बाद मची अफरा-तफरी, यातायात हुआ प्रभावित

ट्रक में आग लगने की खबर फैलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के कारण एनएच-27 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। हालांकि प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल जाम हटवाने की प्रक्रिया शुरू की, जिससे कुछ ही देर बाद यातायात सामान्य होने लगा।

दमकल विभाग और पुलिस ने संभाला मोर्चा

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुँचीं और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। साथ ही, राघोपुर थाना की पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए यातायात को पुनः सुचारु करने में जुट गई।

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों और चालक का बयान

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक आरजे 25जीए 7820 के चालक ने एनएच किनारे स्थित एक धर्मकांटा में गाड़ी का माप करवाया, इसके बाद एनएच के एक लेन पर सड़क किनारे गाड़ी को खड़ी कर वह खाना बनाने लगा, इसी दौरान अचानक गाड़ी में आग लग गई।

इलाजरत ट्रक चालक

जबकि इस संबंध में ट्रक चालक शौकीन खान ने बताया कि वह ट्रक में गिट्टी लादकर भुटान से सिमराही आ रहा था। नो इंट्री की वजह से उसे एनएच 27 पर धर्मपट्टी धर्मकांटा के समीप ट्रक खड़ी करनी पड़ी। ट्रक खड़ी करने के बाद वे स्नान करने के लिए चले गए थे। जब वे लौटे, तो देखा कि ट्रक में आग लग चुकी है। इसके बाद ट्रक में रखे रुपये और जरूरी कागजात बचाने के लिए वे आग की लपटों के बीच ट्रक के अंदर घुसे, लेकिन इस दौरान वे झुलस गए। जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल अस्पताल राघोपुर ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]