सुपौल: सिमराही में NH 27 और NH 106 किनारे अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

न्यूज डेस्क सुपौल:

जिला प्रशासन की ओर से नगर पंचायत सिमराही में सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी सावन कुमार के स्पष्ट निर्देश पर की गई, जिसमें NH 27 और 106 के किनारे बने अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटाया गया। इस अभियान में नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम और पुलिस बल की मौजूदगी रही।

अतिक्रमण खाली कराते सभी पदाधिकारीगण

कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देशानुसार की गई है। उन्होंने बताया कि NH 27 व NH 106 जैसे व्यस्त मार्गों के किनारे लंबे समय से दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण सड़क पर जाम की गंभीर समस्या बनी रहती थी, जिससे न केवल स्थानीय जनता बल्कि राहगीरों व वाहनों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

उन्होंने कहा, “प्रशासन बार-बार दुकानदारों को चेतावनी देता रहा, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। अंततः जिलाधिकारी के आदेश पर बुलडोजर चलाकर यह कार्रवाई करनी पड़ी।”

इस अभियान के दौरान सड़क पर बनाए गए अस्थायी ठेले, गुमटी, बांस-बल्लियों की झोपड़ियाँ, दुकानों के बाहर किए गए प्लेटफॉर्म और अन्य अतिक्रमित ढांचे ध्वस्त किए गए। वहीं अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाते हुए चालान भी काटा गया, ताकि आगे से अतिक्रमण न करें।

कार्रवाई के समय मौके पर बीडीओ ओमप्रकाश, सीओ रश्मि प्रिया, थानाध्यक्ष नवीन कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विरोध की स्थिति से निपटा जा सके। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से स्थानीय लोगों में एक तरफ संतोष देखा गया, तो वहीं कुछ दुकानदारों में नाराजगी भी दिखी।

बुलडोजर चलने के बाद का दृश्य

इस दौरान स्थानीय लोगों ने कहा, “हर रोज सड़क पर लगने वाले जाम से हम लोग परेशान हो चुके थे। बच्चों को स्कूल छोड़ने में देरी होती थी और एंबुलेंस तक नहीं निकल पाती थी। प्रशासन की यह कार्रवाई सराहनीय है।”

Leave a Comment

[democracy id="1"]