सुपौल: एस आर शिक्षा सम्राट स्कूल की छात्रा शिवानी कुमारी का एनसीईआरटी–आरआईई, भुवनेश्वर में चयन, गाँव और स्कूल परिवार में खुशी की लहर

News Desk Supaul:

जिले सिमराही नगर पंचायत स्थित एस आर शिक्षा सम्राट स्कूल की पूर्व छात्रा शिवानी कुमारी ने देश के प्रतिष्ठित एनसीईआरटी – आरआईई, भुवनेश्वर में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी-बीएड कोर्स में चयन प्राप्त किया है। यह उपलब्धि न केवल शिवानी के परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि उनके गाँव मधुबनी तथा पूरे स्कूल समुदाय के लिए भी खुशी का अवसर है।

मधुबनी के निवासी मनोज कुमार की सुपुत्री शिवानी कुमारी एस आर शिक्षा सम्राट स्कूल के 2022 बैच की टॉपर भी रही हैं। प्रारंभिक दिनों से ही विषयों के प्रति उनकी गहरी समझ और कक्षा में उत्कृष्ट समर्पण ने उनके चयन को सहज बना दिया।

विद्यालय के चेयरमैन महादेव मेहता और निदेशिका अल्पना मेहता ने इस अवसर पर शिवानी और उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि आज के समाज में बेटियाँ किसी भी स्तर पर बेटों से कम नहीं हैं और हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। उन्होंने कहा कि शिवानी की उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी।

विद्यालय के अकादमिक निदेशक राजा रवि ने बताया कि शिवानी की मेहनत, विषयों के प्रति गहरी पकड़ और शैक्षिक समर्पण ने उन्हें इस प्रतिष्ठित महाविद्यालय में चयन दिलाने में मदद की। उन्होंने कहा कि इस चयन के साथ विद्यालय का एलुमनाई नेटवर्क और भी मजबूत हुआ है।

प्राचार्य सह प्रशासनिक निदेशक किसलय रवि ने कहा कि शिवानी की यह उपलब्धि स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत है और आने वाले समय में विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में विद्यालय का नाम रौशन करेंगे।

एनसीईआरटी द्वारा पूरे देश में शिक्षक-शिक्षा कार्यक्रमों को सुदृढ़ करने और विद्यालयी शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से देश भर में पाँच आरआईई (Regional Institute of Education) की स्थापना की गई थी। पिछले छह दशकों से शिक्षा में नवाचार और अकादमिक शोध के लिए प्रसिद्ध आरआईई पूरे देश में शिक्षा क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए है।

शिवानी कुमारी का इस प्रख्यात संस्थान में चयन न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयास का परिणाम है, बल्कि यह पूरे विद्यालय और उनके गाँव के लिए गर्व का विषय बन गया है। विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएँ और विद्यार्थी इस उपलब्धि से उत्साहित हैं और आशा व्यक्त कर रहे हैं कि शिवानी की यह सफलता भविष्य में और भी कई छात्रों के लिए प्रेरणा बनकर उभरेगी।

Leave a Comment