न्यूज डेस्क:
सीबीएसई बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की ओर से सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षा का रिजल्ट 3 मई यानी आज 10:30 बजे बाद जारी किया जा सकता है। CBSE 10th 12th Result 2024 की घोषणा होते ही स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही आप एसएमएस, डिजिलॉकर एवं अन्य पोर्टल्स के माध्यम से भी रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करना होगा।
हालांकि सीबीएसई बोर्ड आज यानी शुक्रवार 3 मई को 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा करेगा? इस सम्बन्ध में बोर्ड की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में परिणामों की घोषणा आज किए जाने के अपडेट दिए जा रहे हैं।
इस लिंक पर चेक करें अपना रिजल्ट
छात्र अपना रिजल्ट इस लिंक पर क्लिक करके आप आ रिजल्ट देख सकते है।
https://results.cbse.nic.in, https://cbse.nic.in