सुपौल: राघोपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बिजली तार चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 10 चोर गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क सुपौल:

जिले के राघोपुर पुलिस ने बिजली तार चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 10 चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। जानकारी अनुसार उक्त गिरोह द्वारा जिला सुपौल, अररिया सहित कई जिलों में बिजली तार के चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से एक पिकअप बीआर 11 जीई 4359 पर रखें बीस बंडल करीब 2400 मीटर बिजली तार, दो लग्जरी कार बीआर11 बिजी 1963, बीआर 38एएफ 1645, कटर मशीन व 10 मोबाइल बरामद किया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते डीएसपी

पुलिस को मिली सफलता को लेकर सोमवार की संध्या राघोपुर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि राघोपुर थाना पुलिस ने रविवार की रात थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी में महादेव चौक के पास बिजली तार चोरों के गैंग को पकड़ा है। गैंग में शामिल सभी चोर अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के निवासी हैं। बताया कि चोरों के पास से करीब 5 लाख रुपये का बिजली तार, उसे काटने के उपकरण, एक पिकअप गाड़ी व दो कार और 10 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। बताया कि गिरफ्तार चोर में अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के पतराहा निवासी 18 वर्षीय राजा कुमार, पतराहा निवासी 19 वर्षीय सीपक कुमार, देवीगंज निवासी 18 वर्षीय अभिनन्दन कुमार, पतराहा निवासी 18 वर्षीय निवासी नितिश कुमार, कोचगामा निवासी 31 वर्षीय बबलु मंडल, कोचगामा निवासी 29 वर्षीय नदानन्द मंडल, पतराहा निवासी 23 वर्षीय पप्पू कुमार, खैराचंदा निवासी 40 वर्षीय मो आलम, देवीगंज निवासी 18 वर्षीय अरवाज खान और देवीगंज निवासी 19 वर्षीय मोनू कुमार शामिल है।

बरामद बिजली तार व गिरफ्तार चोर

बताया कि इस छापेमारी दल में थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी के अलावे पुअनि अयोध्या राम, विनय कुमार सिंह, सअनि संजीत कुमार मरांडी सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

बरामद कार

Leave a Comment

[democracy id="1"]