



News Desk Purnea:
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का ऐलान भले ही अभी नहीं हुआ है, लेकिन सियासत चरम पर है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पूर्णिया पहुंचे और यहां से बिहार को विकास की सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने करीब 40,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही, कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोला।

बिहार को मिली बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का फोकस बिहार को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाने पर है। उन्होंने परियोजनाओं की लंबी सूची गिनाई, जिनमें—
- पूर्णिया एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का लोकार्पण, रिकॉर्ड पाँच महीने से कम समय में तैयार। पहली कमर्शियल फ्लाइट को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
- भागलपुर में 2400 मेगावॉट थर्मल पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास।
- कोसीमेची इंट्रा-स्टेट रिवर लिंक प्रोजेक्ट की शुरुआत, जिससे लाखों हेक्टेयर भूमि की सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण होगा।
- रेलवे की कई नई परियोजनाओं और 4 ट्रेनों का शुभारंभ, जिससे सीमांचल और कोसी क्षेत्र के लोगों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
- राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना का ऐलान, ताकि किसानों को बेहतर दाम और तकनीकी सहयोग मिल सके।
गरीबों के लिए आवास योजना

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर 40 हजार से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर सौंपे। उन्होंने कहा हमारी सरकार ने पिछले 11 साल में 4 करोड़ से अधिक पक्के घर गरीबों को दिए हैं। अब 3 करोड़ नए घर बनाने का काम जारी है। गरीबों की सेवा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पीएम मोदी ने कहा कि ये घर धनतेरस और दिवाली से पहले लाखों परिवारों के जीवन में नई शुरुआत का प्रतीक होंगे।
विपक्ष पर सीधा वार
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और आरजेडी पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कांग्रेस और उनके साथी बिहार की तुलना बीड़ी से करते हैं। यह बिहार और बिहारवासियों का अपमान है। इन लोगों ने भ्रष्टाचार और घोटालों से बिहार की छवि खराब की। अब समय है कि जनता ऐसे दलों को जवाब दे और विकास की राजनीति को चुने।” उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकारों ने मखाना उत्पादन जैसे बिहार की पहचान को भी उपेक्षित किया।

नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का जताया आभार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में कहा कि बिहार को प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं से बहुत फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा आज बिजली, रेलवे और शहरी विकास से जुड़ी 12 परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है। 40 हजार करोड़ की यह सौगात ऐतिहासिक है। पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन सीमांचल की जनता के लिए बड़ी राहत है।
सीएम नीतीश ने पूर्ववर्ती लालू-राबड़ी राज पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार में कोई काम नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि अब डबल इंजन की सरकार के कारण बिहार विकास की राह पर है।