सुपौल: राजद प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और प्रो चंद्रशेखर

रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल

जिले के किसनपुर प्रखंड अंतर्गत मेहासिमर स्थित जनता उच्च विद्यालय के प्रांगण में आज राजद प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल के पक्ष में जनसभा का आयोजन किया गया। जहां पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और प्रो चंद्रशेखर यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों को राजद के पक्ष में वोट करने का अपील किया। साथ ही श्री यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

इस दौरान अपने संबोधन में तेजस्वी यादव केंद्र सरकार पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि बीजेपी का मतलब बड़का झूठा पार्टी है। आप सभी जानते हैं कि बीजेपी ने दस साल तक बिहार को धोखा देने का काम किया है। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील किया कि तमाम लोग राजद के उम्मीदवार चंद्रहास चौपाल को वोट देकर उन्हें भारी मतों से विजय बनाए। कहा कि हमारी सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। मुश्किल से दस मिनट मंच पर रूके तेजस्वी यादव इतना बात कहकर वापस हेलीकॉप्टर से निकल गए।

जनसभा में मौजूद भीड़

जिसके बाद जनसभा को पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर और मुकेश सहनी ने संबोधित किया। प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि देश भर में संप्रदायवाद और नफरतवाद के खिलाफ माहौल है। कहा कि 2014 में मोदी जी जो वादा कर पीएम बने, उनके द्वारा एक भी वायदे को पूरा नहीं किया गया। सारे वायदे जुमले निकल गए। सत्तासीन पार्टी जनसरोकार के एक भी मुद्दे से इत्तफाक नहीं रखती है। कहा कि केंद्र की सरकार जनता हित के हर मामले में विफल रही है। उन्होंने कहा कि देश की वर्तमान सरकार दमनकारी और तानाशाह सरकार है, इसका जाना तय है और इंडिया गठबंधन अजेय बहुमत से जीत रही है।

वहीं मुकेश सहनी भी अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर हमलावर रहे। कहा कि केंद्र की सरकार जनता हित में एक भी कार्य नहीं किया है, इसलिए समय आ गया है कि ऐसे सरकार को हटा देना है। उन्होंने लोगों से चंद्रहास चौपाल को वोट देने की अपील की। इस मौके पर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए। जनसभा के इस कार्यक्रम में भारी भीड़ देखी गई।

Leave a Comment

[democracy id="1"]