सुपौल: सिमराही में ठनका गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्य झुलसे, बकरी की मौत

न्यूज डेस्क सुपौल:

सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड अंतर्गत सिमराही नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक में रविवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने की एक दर्दनाक घटना सामने आई है। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि एक बकरी की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है, जब अचानक मौसम ने करवट ली और तेज गरज के साथ बिजली कड़कने लगी।

इलाजरत घायल महिला

घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर के आंगन में मौजूद थे। इसी दौरान जोरदार गर्जना के साथ ठनका गिरा, जिसकी चपेट में आकर 70 वर्षीय जोगी नारायण शर्मा, उनकी पत्नी 50 वर्षीय भुलुर देवी, बहू 35 वर्षीय सुशीला देवी और छह वर्षीय पोता रोहित कुमार गंभीर रूप से झुलस गए। ठनका गिरने से घटनास्थल पर ही एक बकरी की भी मौत हो गई।

इलाजरत घायल पुरूष

घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दीप नारायण राम ने सभी का प्राथमिक उपचार कर तत्काल भर्ती कर लिया। डॉक्टर राम ने जानकारी दी कि सभी घायलों की हालत अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोग रोज की तरह आंगन में बैठे थे। अचानक तेज चमक और गर्जना के साथ बिजली गिरने से यह हादसा हो गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]