सहरसा में प्रधानमंत्री मोदी की रैली: कहा – “बिहार का युवा बिहार में काम करे, बिहार का नाम करे, यही हमारा संकल्प”, राजद-कांग्रेस पर जमकर बरसे

News Desk Saharsa:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सहरसा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनका संकल्प है कि बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए अब राज्य से बाहर न जाना पड़े। उन्होंने कहा, “बिहार का युवा बिहार में काम करे, बिहार का नाम करे — यही हमारा संकल्प है। अगर जनता एनडीए को जनादेश देती है तो हम इस संकल्प को पूरा करेंगे।”

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “राजद और कांग्रेस की पहचान विनाश से है, जबकि एनडीए की पहचान विकास से है।” उन्होंने आरोप लगाया कि राजद समर्थित केंद्र सरकार ने कोसी पर पुल बनने नहीं दिया। पीएम मोदी ने याद दिलाया कि जब केंद्र में एनडीए की सरकार बनी, तब कोसी पर पुल के लिए राशि दी गई और वर्षों से विभाजित मिथिला क्षेत्र को एक किया गया।

उन्होंने कहा, “याद कीजिए जब पुल नहीं था तो एक पार से दूसरी पार जाने में कितना वक्त लगता था। हमने कोसी पर पुल बनाकर ‘रोटी-बेटी के संबंध’ को मजबूत किया है।”

नारी सशक्तिकरण और महिला विश्व कप की बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में बिहार की नारी शक्ति को नमन करते हुए कहा कि बिहार की पहचान ज्ञान और नारी सम्मान दोनों से है। उन्होंने कहा, “माता सीता, देवी भारती, विदुषी गार्गी जैसी महान महिलाओं की भूमि है बिहार। नारी सशक्तिकरण की इस प्रेरक भूमि से मैं देश को महिला क्रिकेट विश्व कप की विजय पर बधाई देता हूं। भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है — 25 साल बाद नया विश्व विजेता भारत बना है।”

उन्होंने सहरसा की जनता से तालियां बजवाकर महिला क्रिकेट टीम का अभिनंदन कराया और कहा कि एनडीए सरकार का लक्ष्य है कि बेटियों को अधिक से अधिक अवसर मिलें।

पहली बार वोट देने वालों से विशेष अपील

पीएम मोदी ने युवाओं से कहा कि बिहार में पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ दो दिन बाकी हैं। उन्होंने कहा, “6 नवंबर की सुबह सहरसा और मधेपुरा मतदान करेगा। मैं सभी नौजवान बेटा-बेटियों से कहता हूं कि आपका पहला वोट सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए। यह वोट एनडीए की सरकार को मजबूती देगा। जो जंगलराज वाले हैं, उनको ऐसी हार देनी है कि वे फिर कभी बिहार का बुरा सोच भी न सकें।”

उन्होंने अपने जीवन का उदाहरण देते हुए कहा, “जब मैंने पहली बार मतदान किया था, तब मैंने सोचा था कि मेरा मत व्यर्थ नहीं जाना चाहिए — मेरे वोट से सरकार बने। आप भी वैसा ही करें।”

राजद-कांग्रेस पर हमला: “बदले की राजनीति से बिहार को रोका गया”

प्रधानमंत्री ने राजद और कांग्रेस पर बिहार के विकास में अड़चन डालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कोसी महासेतु रेल पुल का शिलान्यास 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था, लेकिन 2004 में जब दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनी, तो राजद के समर्थन वाली उस सरकार ने परियोजना को रोक दिया।

उन्होंने कहा, “राजद ने दिल्ली में बैठकर मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के साथ मिलकर बिहार की भलाई की योजनाओं पर ताले लगा दिए। उन्होंने बिहार से बदला लेने के लिए विकास कार्य रोक दिए।” मोदी ने बताया कि 2014 में एनडीए सरकार बनने के बाद उन्होंने खुद कोसी महासेतु की फाइल मंगाई, काम में तेजी लाई और 2020 में वह पुल पूरा हुआ। उन्होंने कहा, “पहले कोसी पार करने के लिए लोगों को 300 किलोमीटर घूमना पड़ता था, अब वही दूरी 30 किलोमीटर से भी कम रह गई है।”

घुसपैठियों पर भी साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद को बिहार के लोगों से नहीं, बल्कि घुसपैठियों से लगाव है। उन्होंने सवाल किया, “बिहार का भविष्य आप तय करेंगे या घुसपैठिए? ये लोग आपकी संपत्ति और संसाधनों पर कब्जा कर रहे हैं। हमें बिहार को घुसपैठियों से बचाना है और इसके लिए एनडीए सरकार पूरी ताकत से काम कर रही है।”

बिहार के किसानों और मछुआरों की चर्चा

मोदी ने कहा कि वह विदेश यात्राओं में भी बिहार के उत्पादों का प्रचार करते हैं। उन्होंने कहा, “मैं जब विदेश जाता हूं तो नेताओं को मखाना का डिब्बा भेंट करता हूं और गर्व से कहता हूं कि ये मेरे बिहार के किसानों की कमाई है।” उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने मछली पालन के लिए अलग मंत्रालय और बजट बनाया है ताकि मछुआरों का जीवन बेहतर हो सके।

महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण योजनाओं का ज़िक्र

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के जीविका दीदी अभियान की आज पूरे देश में चर्चा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार योजना से बिहार की बहनों को नई ताकत मिली है। उन्होंने बताया कि “बिहार की करीब 1.40 करोड़ बहनों के खातों में ₹10-10 हजार की राशि पहुंच चुकी है।”

समापन में जनता से समर्थन की अपील

सभा के अंत में पीएम मोदी ने कहा कि वे बिहार की जनता से आशीर्वाद मांगने आए हैं। उन्होंने कहा, “मैं यहां अपने एनडीए के साथियों के लिए समर्थन मांगने आया हूं। बिहार के विकास के लिए एनडीए की सरकार जरूरी है। यह चुनाव सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य का चुनाव है।”

Leave a Comment