



रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल
जिले के छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर में अवस्थित कबीर कृपानाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय हरिहरपुर में नामांकन के लिए पहुंचे दर्जनों छात्रों को शिक्षकों ने लौटा दिया। जिससे छात्रों में भारी आक्रोश है। इसी बात को लेकर नाराज छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ स्कूल के सामने SH91 को जाम कर प्रदर्शन किया है। इस दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा किया। सड़क जाम व हंगामा कर रहे छात्रों ने कहा कि कृपानाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय हरिहरपुर में 9 वीं कक्षा में नामांकन नही लिया जा रहा है और विद्यालय प्रबंधन द्वारा दूसरे विद्यालय में नामांकन करने की बात कही जा रही है। छात्रों ने कहा कि जिस दूसरे विद्यालय में नमाकन के लिए कहा जा रहा है। वो विद्यालय नदी के उस पार नन्ही टोला में अवस्थित है। छात्रों ने कहा कि उच्च माध्यमिक विद्यालय हरिहरपुर उनके घर से मात्र एक किलोमीटर है जबकि उच्च विद्यालय नन्ही टोला नदी के उस पार करीब 05 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर अवस्थित है। जो बहुत ही मुश्किल भरा है। इसी बात को लेकर नाराज छात्रों ने हंगामा किया।
इस दौरान छात्रों के गुस्से का शिकार राहगीरों को झेलना पड़ा क्योंकि एक घण्टे से अधिक छात्रों ने रोड जाम रखा। हालांकि सड़क जाम होने की सूचना के बाद छातापुर के अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। जहां स्कूल प्रबंधन से बातचीत की गई और विद्यार्थियों को आश्वासन दिया गया कि सभी छात्रों का नामांकन इसी विद्यालय में किया जाएगा। इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से छात्रों को समझा बुझा कर सड़क जाम को हटाया गया।