न्यूज़ डेस्क सुपौल:
सुपौल लोकसभा क्षेत्र से नामांकन वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के बाद कुल 15 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं, जिनके भाग्य का फैसला अब 7 मई को होगा। जानकारी अनुसार सुपौल लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 20 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था। जिसमें से पांच अभ्यर्थियों का नामांकन तकनीकी कारणों की वजह से रद्द कर दिया गया। शेष बचे 15 अभ्यर्थियों में से नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद बचे उम्मीदवारों में से किसी के द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया है। इस तरह चुनाव लड़ने वाले कुल 15 अभ्यर्थी मैदान में है। जिसमें से एक महिला अभ्यर्थी भी शामिल है। उक्त जानकारी देते निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम सुपौल कौशल कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पार्टी के 03, पंजीकृत अमान्यता प्राप्त दल के 05 तथा स्वतंत्र अभ्यर्थी के रूप में 07 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है।
बताया कि 26 अप्रैल से उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल में मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसी दौरान विधानसभावार पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान है। फेसिलशन सेंटर बनाया गया है, जहां मतदान दल के कर्मियों को बैलेट मतदान कराया जाएगा। इसके अलावा पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु पुलिस कर्मियों के लिए फेसिलशन सेंटर पुलिस लाईन सुपौल में चालकों आदि के लिए वाहन कोषांग, स्टेडियम सुपौल में भी सेंटर बनाया गया है। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि सुपौल लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति हो चुकी है, जिसमें से सामान्य प्रेक्षक के रूप में आर एम दामोर, पुलिस प्रेक्षक जे एलांचेज़िन एवं व्यय प्रेक्षक एम स्वामीनाथन शामिल है। कहा कि जिले में 780 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग कराया जाएगा। मतदाताओं के सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। 07 मई को मतदान होना निर्धारित है। जिसका व्यापक तैयारी किया जा रहा है। इस मौके पर एसपी शैशव यादव ने चुनाव को लेकर शांति और सुरक्षा के मद्देनजर की गई कार्यवाही की जानकारी दी।