दर्जनों गांवों को NH 106 से जोड़ने वाली एप्रोच पथ का निर्माण अधूरा, लोगों को हो रही परेशानी

न्यूज़ डेस्क सुपौल:

जिले के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के गणपतगंज बाजार में धरहरा मंदिर सहित दर्जनों गांवों से NH 106 सड़क को जोड़ने वाली एप्रोच सड़क की स्थिति ठीक नहीं है। खतरनाक बनी एप्रोच सड़क के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। बता दें कि गणपतगंज बाजार में NH 106 का नवीनीकरण होने के बाद सड़क को ऊंचा कर दिया गया है, जिसके वजह से धरहरा की तरफ से आने वाली सड़क काफी नीचे हो गया है। इस कारण उक्त सड़क से NH 106 सड़क पर चढ़ने हेतु विभिन्न गाड़ियों सहित राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। आलम यह है कि सड़क ऊंचा होने की वजह से उस चढ़ान पर कई बार हादसा भी हो चुका है। कई छोटी गाड़ियां पलट चुकी है, बावजूद इसका मरम्मती नहीं करवाया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गणपतगंज बाजार के मुख्य चौराहा पर NH 106 सड़क के नवीनीकरण होने के बाद उसे काफी ऊंचा कर दिया गया है। जिस कारण लोगो और गाड़ियों को मुख्य सड़क पर चढ़ने में भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है। एप्रोच सड़क की गहराई ज्यादा होने के कारण वाहन चालकों को गणपतगंज बाजार से धरहरा आने-जाने पर दिक्कत हो रही है। विशेष रूप से स्कूटी और छोटी चक्का वाली कार को सड़क पर चढ़ने में दिक्कत हो रही है। लोगों का मांग है कि इस एप्रोच को जल्द दुरुस्त कर उसे समतल बनाया जाय।

Leave a Comment

[democracy id="1"]