



न्यूज डेस्क मधेपुरा:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को प्रगति यात्रा के तीसरे चरण के तहत मधेपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने जिले को 299 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कुल 69 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। यह कार्यक्रम चौसा प्रखंड के रसलपुर धुरिया पंचायत स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, उदाकिशुनगंज परिसर में आयोजित किया गया था।

विकास कार्यों का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान चौसा प्रखंड के विभिन्न इलाकों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने आईटीआई, उदाकिशुनगंज परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूहों (SHG) की महिलाओं से बातचीत की और उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को देखा। उन्होंने इस मौके पर कहा “वर्ष 2005 में जब हमें बिहार में काम करने का अवसर मिला, तब यहां स्वयं सहायता समूहों की संख्या बहुत कम थी। हमने विश्व बैंक से कर्ज लेकर इन समूहों की संख्या बढ़ाने का कार्य किया, जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार आया और वे आत्मनिर्भर बनीं।”

पॉलिटेक्निक कॉलेज में सेंटर फॉर एक्सीलेंस का उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए सेंटर फॉर एक्सीलेंस का उद्घाटन किया। उन्होंने कॉलेज के वर्कशॉप का निरीक्षण भी किया और आधुनिक तकनीक पर आधारित मशीनों और उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली।

मिल्क चिलिंग प्लांट और बिजली व्यवस्था को लेकर बड़ी घोषणाएं
नीतीश कुमार ने ग्राम पंचायत भदौल-बुधमा में प्रस्तावित मिल्क चिलिंग प्लांट निर्माण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी भी ली। इसके अलावा उन्होंने बिजली व्यवस्था को लेकर चौसा प्रखंड में ग्रिड सब-स्टेशन के निर्माण तथा मुरलीगंज एवं चौसा प्रखंडों में पावर सब-स्टेशन के निर्माण की घोषणा की।

सिंहेश्वर धाम मंदिर के जीर्णोद्धार की घोषणा
अपने मधेपुरा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने सिंहेश्वर धाम मंदिर के जीर्णोद्धार और मंदिर परिसर के विकास की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे श्रद्धालुओं को अधिक सुविधाएं मिलेंगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

नगर क्षेत्र में ऑडिटोरियम होगा आधुनिक
मुख्यमंत्री ने मधेपुरा नगर क्षेत्र में स्थित ऑडिटोरियम के आधुनिकीकरण की योजना की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके पूरा होने से विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों, सेमिनारों और सांस्कृतिक आयोजनों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, सांसद दिनेश चंद्र यादव और बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव भी उपस्थित रहे।
इस दौरे में मुख्यमंत्री ने विकास योजनाओं की समीक्षा करने के साथ-साथ स्थानीय जनता की समस्याओं को भी सुना और उन्हें जल्द समाधान का आश्वासन दिया।