



न्यूज डेस्क सहरसा:
सहरसा-दरभंगा मुख्य मार्ग पर स्थित बलुआहा पुल के पास सोमवार को दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। मृत युवक की पहचान सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा निवासी विनोद कुमार यादव के रूप में हुई है।
शादी समारोह से लौट रहा था युवक
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विनोद कुमार यादव नारायणपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। वह अपने साथियों के साथ चारपहिया वाहन से बारात में गया था। सोमवार को जब वह लौट रहा था, तो बलुआहा पुल के समीप उसने चारपहिया वाहन छोड़कर अपनी बाइक से सहरसा जाने का निर्णय लिया।
अपराधियों ने घात लगाकर मारी गोली
जब विनोद अपनी बाइक से सहरसा की ओर रवाना हुआ, तभी अपराधियों ने सुनियोजित तरीके से हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उसे निशाना बनाया और नजदीक से सीने और गाल पर दो गोलियां दाग दीं। गोली लगते ही विनोद सड़क पर गिर पड़ा और खून से लथपथ हो गया।
इलाज के दौरान मृत घोषित
घटना की सूचना मिलते ही महिषी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल विनोद को तत्काल महिषी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव की पहचान मृतक की जेब में मिले पैन कार्ड के आधार पर की गई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आलोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है ताकि अपराधियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग जुटाए जा सकें। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या व्यक्तिगत रंजिश का परिणाम थी या फिर कोई आपराधिक गिरोह इसमें शामिल था।
इलाके में दहशत का माहौल
दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या की इस वारदात से स्थानीय लोग दहशत में हैं स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। फिलहाल इस हत्याकांड के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस हर संभव पहलू की जांच कर रही है।