



न्यूज डेस्क सुपौल:
सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यापारी से लूटपाट कर इलाके में दहशत फैला दी है। घटना सोमवार को NH 327E पर भूरा गांव के समीप घटित हुई। लुटेरों ने व्यापारी के विरोध करने पर उसे हथियार के बट से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए त्रिवेणीगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
व्यापार से लौटते समय अपराधियों ने बनाया निशाना
घायल व्यापारी की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया गांव निवासी मो. जवरुद्दीन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वे त्रिवेणीगंज में खस्सी-बकरी बेचकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। तभी भूरा गांव के पास पहले से घात लगाए बैठे दो अपाचे बाइक पर सवार पांच की संख्या में अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद हथियार का भय दिखाकर उनसे 54 हजार रुपये नकद लूट लिए।

विरोध पर की गई मारपीट, गोली चलने की भी आशंका
जब मो. जवरुद्दीन ने लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें हथियार के बट से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, घटनास्थल पर गोली भी चलने की आवाज सुनी गई, हालांकि पुलिस ने अब तक गोली चलने की पुष्टि नहीं की है। गोलीबारी की जांच भी पुलिस द्वारा की जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत का माहौल
घटना की जानकारी मिलते ही त्रिवेणीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। इस घटना से इलाके के व्यापारियों और आम लोगों में दहशत का माहौल है। वही एसपी शैशव यादव भी घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

घटना को लेकर त्रिवेणीगंज के एसडीपीओ विपिन कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कानून के दायरे में लाया जाएगा।