



न्यूज डेस्क सुपौल:
जिले के राघोपुर थाना पुलिस ने नशीली पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब और स्मैक की तस्करी में संलिप्त दो नामजद अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पहला मामला: विदेशी शराब के साथ गिरफ्तारी
पहली कार्रवाई राघोपुर थाना कांड संख्या 230/25, दिनांक 21 जून 2025 को दर्ज की गई। इस मामले में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30 (a) के तहत नामजद अभियुक्त सिमराही निवासी कुमार अमित आनंद को एक बोतल 180 मि.ली. McDowell’s No.1 विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
दूसरा मामला: स्मैक तस्करी में गिरफ्तारी
दूसरी कार्रवाई राघोपुर थाना कांड संख्या 231/25, दिनांक 21 जून 2025 को दर्ज हुई। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 (c)/21 (b) के तहत नामजद अभियुक्त सिमराही निवासी अशोक कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी के पास से काले रंग के प्लास्टिक बैग में रखे कुल 13 पुड़ियों में लगभग 9 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद किया। यह कार्रवाई भी गुप्त सूचना के आधार पर की गई और अभियुक्त को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले में राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्त के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कहा कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी