IND vs AFG: भारत ने अफगानिस्तान को 213 रन का दिया लक्ष्य, रोहित शर्मा ने जड़ा शतक

न्यूज डेस्क:

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 212 रन बनाये हैं। वही अफगानिस्तान को जीत के लिए 213 रन का लक्ष्य मिला है। आखिरी ओवर में रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने 36 रन बटोरे हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है।

बता दें कि शुरुआती दोनों मैच में टॉस जीतने वाले रोहित शर्मा की किस्मत ने इस बार भी उनका साथ दिया। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले यह भारत का आखिरी टी-20 इंटरनेशनल है।

भारतीय टीम से कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक नाबाद 121 रन बनाए। उनके अलावा रिंकू सिंह ने भी नाबाद 69 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट फरीद अहमद मलिक ने लिए, उन्होंने 20 रन खर्च किए।

विराट कोहली अपनी पारी की पहली गेंद पर ही आउट हो गए। उन्हें फरीद ने आउट किया। कोहली का यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट होना) है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह पांचवीं बार खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2017 0(2), आयरलैंड के खिलाफ साल 2018 0(2), इंग्लैंड के खिलाफ साल 2021 0(5) और श्रीलंका के खिलाफ साल 2022 0(4) में खाता खोले बिना आउट हुए हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]