बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक का आरोप: अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन

न्यूज डेस्क पटना:

बिहार में सरकारी परीक्षाओं को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। 13 दिसंबर 2024 को आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक होने का आरोप सामने आया है। राज्य के 36 जिलों में 900 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक इस परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 4.85 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद थी।

पेपर लीक और देरी का आरोप

पटना के बापू परीक्षा केंद्र सहित कई अन्य केंद्रों पर परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि परीक्षा केंद्र पर पेपर समय पर नहीं बांटा गया। निर्धारित समय से करीब 25 मिनट की देरी से प्रश्नपत्र वितरित किए गए। इसके बावजूद, परीक्षा का समय सिर्फ 30 मिनट बढ़ाने की बात कही गई।

अभ्यर्थियों का यह भी आरोप है कि प्रश्नपत्र की सील उनके सामने नहीं खोली गई, बल्कि पहले से ही खुली हुई थी। परीक्षा के दौरान दूसरी मंजिल पर प्रश्नपत्र सॉल्व करवाने और इसमें बाहरी व्यक्तियों के शामिल होने का भी आरोप लगाया गया।

OMR शीट लेकर बाहर निकले अभ्यर्थी

विरोध प्रदर्शन के बीच कई अभ्यर्थी OMR शीट और प्रश्नपत्र लेकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकल आए। इससे परीक्षा की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना है कि इस तरह की धांधली के चलते मेहनती छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

हालिया घटनाओं से बढ़ा विवाद

यह मामला उस समय और गंभीर हो गया जब हाल ही में राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) परीक्षा में भी बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया था। पटना पुलिस ने 12 परीक्षा केंद्रों पर छापा मारकर धांधली कर रहे 12 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था और दो परीक्षा केंद्रों को सील कर दिया था।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परीक्षा के रद्द होने की संभावना भी जताई जा रही है। बीपीएससी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]