मधुबनी: अंधराठाढ़ी को पांच विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंची लौकहा

न्यूज डेस्क मधुबनी:

जिले के लौकहा +2 उच्च विद्यालय के मैदान में चल रहे एलसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे लीग मैच में स्थानीय एलसीसी लौकहा की टीम ने अंधराठाढ़ी को 5 विकेट से हराकर कर जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना लिया।

अपने घरेलू मैदान पर क्रिकेट खेलने उत्तरी लौकहा की टीम टॉस हार कर पहले गेंदबाजी कर रही थी। अंधराठाढ़ी की टीम ने 18 ओवर की बल्लेबाजी में 10 विकेट खोकर कुल 13 छक्के और 7 चौकों की मदद से 139 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं जवाब में उतरी लौकहा ने 12 छक्के और 9 चौकों की मदद से 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा करते हुए 140 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया और खुद को मधुबनी जिला टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए जगह सुरक्षित किया। मैन ऑफ द मैच लौकहा के जांबाज खिलाड़ी ऋषि को दिया गया जिन्होंने 35 गेंद खेलकर 6 छक्के और 2 चौकों की मदद से 48 रन का निजी स्कोर बनाया। तथा गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में हैट्रिक विकेट लेते हुए मात्र 23 रन देकर कुल 4 विकेट लिया। रविवार को खेले गए इस टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच क्रिकेट का असली रोमांच देखने को मिला। वहीं स्थानीय टीम को सपोर्ट करने के हजारों की तादाद में पहुंचे दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।

एलसीसी के कप्तान अमित बाबा ने बताया कि मंगलवार को पहला सेमीफाइनल मैच लौकही बनाम खजौली के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीम के खिलाड़ी काफी दमदार हैं। पिछ्ले मैच में लौकही ने इस मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 286 रन बनाए थे जबकि खजौली भी 228 रन बनाकर विजेता रही थी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]