सुपौल: भीषण आग से प्रभावित 76 परिवारों को यूनिटी क्लब द्वारा राहत सामग्री वितरित, लोगों में खुशी

न्यूज़ डेस्क सुपौल:

राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर दौलत पंचायत के वार्ड नंबर 6 और 7 में पिछले गुरुवार की शाम को भीषण आग लगने से लगभग 76 परिवारों के करीब 200 घर जलकर राख हो गए। इस घटना के बाद विभिन्न संस्थाओं ने पीड़ित परिवारों की मदद के लिए राहत कार्य शुरू कर दिया है। रविवार को, यूनिटी क्लब सिमराही के तत्वावधान में पीड़ित परिवारों के बीच राहत किट का वितरण किया गया। क्लब के सदस्य ने बताया कि अगलगी के कारण कई परिवार बेघर हो गए हैं और उनके पास खाने-पीने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे में संस्था ने चिन्हित परिवारों को राहत सामग्री देने का निर्णय लिया है।
राहत किट में चावल, मुढ़ी, दालमोट, साबुन, आलू, प्याज, मच्छरदानी, तेल, नमक, बेडशीट, मच्छर धूप, बिस्किट सहित अन्य खाद्य सामग्री शामिल की गई है, जिन्हें पीड़ितों के बीच वितरित किया गया।

राहत वितरण कार्यक्रम में यूनिटी क्लब सिमराही के प्रणव जायसवाल, सुभाष पांडेय, विप्लव भगत, विश्वजीत भगत, अमित महतो, जीतू सोनी, विनय भगत, कुंदन साह, अविनाश साह, सतीश यादव, डॉ. तारिक अनवर, डॉ. भरत चौधरी, मुखिया सतीश पांडेय, तपेश्वर भारती, रामचंद्र भगत, रिंकू भगत, राजीव चौधरी, सोनू भगत, पूर्व मुखिया भूपेंद्र मेहता, जिप सदस्य गौतम मेहता, श्रवण चौधरी, गौतम चौधरी, कन्हैया भगत, मो. आशिफ, गोल्डेन दास और अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]