



न्यूज डेस्क सुपौल:
जिले के राघोपुर प्रखंड अंतर्गत गणपतगंज में रामनवमी के सुअवसर पर रविवार को बजरंगबली मंदिर प्रांगण से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में रामभक्त शामिल हुए और पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। यह शोभायात्रा बजरंगबली मंदिर के प्रांगण से निकलकर गणपतगंज मैन चौक, एनएच 106 के रास्ते पिपरा रोड, किशनपुर मोड़, मारवाड़ी टोला, दुर्गा मंदिर रोड, अस्पताल के सामने गली होते हुए गर्ल्स स्कूल रोड पहुंचा।

वापस NH 106 सड़क होते हुए गणपतगंज मैन बाजार पहुंचा जहां दुर्गा दुर्गा मंदिर रोड होते हुए बजरंगबली मंदिर प्रांगण पहुंचकर यात्रा का समापन किया गया। जिसके बाद मंदिर पर महा आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया।

शोभायात्रा में शामिल हुए हजारों लोग
बता दें कि शोभायात्रा में शामिल हजारों की संख्या में रामभक्त युवाओं ने भाग लेकर जय श्रीराम के नारों के बीच पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। जय श्रीराम के नारों व भगवा ध्वज के बीच पूरा क्षेत्र भगवामय हो गया।

साथ ही रामभक्ति गीतों पर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। शोभायात्रा जिस गली से गुजरी, लोगों में उत्साह भरता गया और लोग इस भव्य शोभायात्रा का हिस्सा बनते गए।

वहीं इस शोभायात्रा को लेकर नगर के महिलाओं के बीच भी खासा उत्साह देखने को मिला। शोभायात्रा के दौरान रथ पर सवार राम सीता की आकर्षक झांकी आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। इस यात्रा के दौरान नगर क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पेयजल, शर्बत आदि की भी व्यवस्था की गई थी। बता दें कि शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सजग दिखी।

प्रशासन दिखे मुस्तैद
वहीं शोभायात्रा के दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुवेश कुमार को तैनात किया गया था साथ थानाध्यक्ष नवीन कुमार दर्जनों पुलिस बलों के साथ यात्रा के साथ मुस्तैद नजर आए, वहीं एसडीएम नीरज कुमार और डीएसपी सुरेंद्र कुमार भी लगातार इस पर नजर बनाए हुए थे।