सुपौल: सात महीने से बन रहा नाला नहीं हुआ पूर्ण, बैंक के आगे अर्धनिर्मित नाले से बैंक कर्मियों की बढ़ी परेशानी

रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल

जिले के पिपरा प्रखंड क्षेत्र के पिपरा बाजार में अवस्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा पिपरा में बैंक कर्मी को बैंक के आगे अर्धनिर्मित नाला से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल पिपरा बाजार में NH 131 के किनारे अवस्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा पिपरा के सामने नाला के निर्माण का कार्य 7 महीने से चल रहा है। जिसमें 7 महीने बीत जाने के बावजूद नाला पर अब तक ढक्कन नहीं दिया जा सका है। जिसके चलते बैंक पहुंचने में बैंक कर्मियों और ग्राहकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कहा गया कि बैंक जाने के दौरान अब तक कई लोग नाले में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। मौके पर मौजूद बैंक के कैशियर संजय कुमार ने बताया की सात महीने में नाला का निर्माण पूर्ण नहीं किए जाने के कारण सात महीने से ग्राहकों को बैंक आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे बैंक का कारोबार भी काफी प्रभावित हो गया है।

बताया गया कि बैंक के आगे अर्धनिर्मित नाला के कारण ग्राहकों को बैंक आने में काफी परेशानी तो होती ही है वही बाइक या अन्य वाहन लगाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आलम यह है कि सड़क किनारे बाहन खड़ा किये जाने से हमेशा बाहन की चोरी होने का खतरा रहता है।

खास बात यह है कि नाला निर्माण कंपनी की उदासीनता के कारण इसका खामियाजा बैंक वालों को भुगतना पड़ रहा है। बाबजुद इस दिशा में संबंधित नाला निर्माण कंपनी द्वारा कोई विशेष पहल नहीं कि जा रही है। जिससे बैंक कर्मी काफी नाराज है। बैंक कर्मी ने इस दिशा में जल्द पहल की मांग की है। हालांकि हमने संबंधित नाला निर्माण कंपनी के संवेदक और कर्मी से बात करने की कोशिश की पर उन्होंने इस बाबत कुछ भी बोलने से परहेज किया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]