



न्यूज़ डेस्क पटना:
बिहार में कई दिनों से राजनीतिक उठापटक का दौर जारी है और CM Nitish कभी भी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। साथ ही उनके द्वारा फिर से आज ही शपथग्रहण लेने का भी कयास लगाया जा रहा है। सूत्रों से मिल रही जानकारी अनुसार कुछ ही देर में नीतीश राजभवन के लिए रवाना हो सकते है, जिसे लेकर काफी संख्या में पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है।
मालूम हो कि नीतीश कुछ दिनों पूर्व तक इंडिया गठबंधन के मुख्य सूत्रधार रहे और उसी गठबंधन को नीतीश बड़ी झटका देने के तैयारी में हैं। इधर जानकारी मिल रही है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पूर्णिया में कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक करेंगे, जहां वे बिहार के मौजूदा सियासी हालत पर चर्चा करेंगे।
घटनाक्रम पर है भाजपा की पैनी नजर: गिरिराज सिंह
इधर लगातार जारी सियासी उथलपुथल के बीच गिरिराज सिंह ने कहा कि भाजपा लगातार हरेक गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है और गंभीरता से सारे घटनाक्रम को देख रही है। उन्होंने कहा कि अभी न तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस्तीफा हुआ है और न ही तेजस्वी ने समर्थन वापस लिया है। ऐसे में भाजपा भी लगातार बैठक कर रही है और आगे की रणनीति तय की जा रही है।