



रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल
जिले के छातापुर थाना क्षेत्र में रानीपट्टी नहर के समीप एक फेरी वाला कपड़ा व्यवसायी से हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने घर दबोचा है। जिसके पास से एक देशी पिस्टल कारतूस और लुटे हुए नकद रुपये भी बरामद किया गया है। यह जानकारी देते हुए त्रिवेणीगंज SDPO विपिन कुमार ने कहा कि छातापुर थाना क्षेत्र में एक फेरी वाला चकला गांव से कपड़ा बेचकर रानीपट्टी नहर होते हुए छातापुर बाजार की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया और हथियार का भय दिखाकर फेरीवाले से 55 सौ रुपये लूटकर भाग गए। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही छातापुर पुलिस हरकत में आई और घटना की जांच शुरू की।

जिसमे पुलिस ने घटना में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और लूटी गई 55 सौ रुपये बरामद कर लिया है। वहीं अपराधियो द्वारा घटना में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। गिरफ्तार दोनो अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।